ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इसका शुभारंभ करेंगे। इस बीच एमपी नगर के एक होटल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है। दरअसल, होटल में रूकने वालों की जानकारी नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है। इधर, पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी की बैठक ली है।

मंगलवार देर रात भोपाल के जोन 2 के 9 थाने के जवानों ने होटल में सर्चिंग की। होटल मैनेजर से रोजाना रुकने और आने जाने वालों का रिकॉर्ड मांगा गया। आईएसबीटी के आसपास चेकिंग की गई। होटल में रुकने वालों की जानकारी न देने पर एमपी नगर के होटल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: MP TRAIN NEWS: भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सभी होटल में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम बनाई है। 20 हजार से ज्यादा डेलिगेट्स भोपाल आएंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर सभी होटल में डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी। मानव संग्रहालय सहित दर्शनिक स्थल पर भी डॉक्टर की टीम मौजूद रहेंगी। भोपाल के सभी हॉस्पिटलों को भी निर्देश दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने ली बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लाल परेड ग्राउंड पर हेलीपैड बन रहा है। पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी की बैठक की। जिन पुलिस अधिकारियों ने अवकाश लिया था उनको भी बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: प्रदेश में गर्मी की आहट! 33 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, राजधानी में स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी की एडवाइजरी

जिला शिक्षा अधिकारी ने एक एडवाइजरी जारी की है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते परीक्षार्थियों को 1 से 2 घंटे पहले घर से निकलने की सलाह दी गई है। 24 फरवरी और 25 फरवरी को यातायात मार्गों में बदलाव किया जाएगा।

24-25 फरवरी को होगी GIS

आपको बता दें कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस समिट में देश-विदेश से लगभग 32 हजार मेहमान शिरकत करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H