कोर्ट रूम ड्रामा Criminal Justice का Season 3 रिलीज हो गया है. वकिल माधव मिश्रा के पास और भी ज्यादा पेचीदा केस आ गया है. जिसे सुलझाने की कोशिश में वो लगे हुए हैं. फैंस 25 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मेकर्स ने इस बार कुछ ऐसे ट्विस्ट के साथ एपिसोड रिलीज किए कि लोगों इससे काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाला है.

सोशल मीडिया पर फैंस Criminal Justice 3 में पंकज त्रिपाठी के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पर उन्हें शो के मेकर्स से ये शिकायत है कि इस बार अब तक केवल दो ही एपिसोड अपलोड किए गए है. पूरी सीरीज देखने की उम्मीद लगाए फैंस को इस बात से काफी निराश हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर जारी, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का दिख रहा जोरदार एक्शन …

एक यूजर ने ट्वीच कर लिखा- #क्रिमिनलजस्टिस3 के पहले 2 एपिसोड कमाल के हैं, लेकिन समस्या इस हफ्ते केवल 2 एपिसोड रिलीज होने की है. हुहह ओह चलो यार हम बहुत ज्यादा देखने वाले हैं. इसलिए प्लीज सभी एपिसोड एक साथ रिलीज करें. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक बार में इस सीरीज के केवल दो ही एपिसोड रिलीज किए गए हों. इससे पहले सीरीज के सार एपिसोड साथ में अपलोड किए जाते हैं, ताकि लोगों की कंटिन्यूटी बनी रहे.

इसे भी पढ़ें – ‘विक्रम वेधा’ के टीजर को 24 घंटे में मिले 22.4 मिलियन व्यूज, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से मिली भरपूर प्रशंसा …

‘Criminal Justice: अधूरा सच’ लेकर माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी एक बार फिर आपके सामने हैं. डायरेक्टर सोहन सिप्पी इस बार भी एक उलझा हुआ मर्डर केस लेकर आए हैं. 14 साल की जारा आहूजा की हत्या हो चुकी है और इसका आरोप भी उसके 17 साल के सौतेले भाई मुकुल पर है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसे अपनी बहन की सफलता से जलन होती थी जिसके चलते उसने हत्या को अंजाम दिया. इस बार सीरीज में लेखा का रोल श्वेता प्रसाद बासु प्ले कर रही है.