दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट (IndiGo flight) में एक यात्री के साथ डरावना हादसा हुआ. जब उड़ान भरने के बाद उसकी सीट अचानक जोर से हिलने लगी. इस घटना से घबराकर यात्री को ‘मिनी हार्ट अटैक’ आ गया. उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसके बाद एयरलाइन ने माफी मांगते हुए जांच का आश्वासन दिया.

जानकारी के मुताबिक दक्ष राठी नाम के यात्री ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. हालांकि इस मामले में एयरलाइन ने माफी मांगी है. वीडियो में वह और दो अन्य यात्री एक पंक्ति में तीन सीटों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जो अचानक हिलने लगती है.

इसे भी पढ़ें : केक मंगाया, काटा, फिर Kiss भी किया : पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई थी मुस्कान, प्रेमी साहिल का मनाया बर्थडे, देखिए Video

यात्री के मुताबिक तीन सीटें अचानक पीछे चली गईं. ये बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं था. यह उड़ते हुए विमान में गिरने जैसा अहसास था. इस घटना से यात्री सहम गए. हालांकि एयरलाइन ने इसके लिए माफी मांगी है.