गुजरात. विधानसभा चुनाव में उल्टी गिनती शुरू होने के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कंपनी पर सेबी ने बड़ा जुर्माना लगाया है. आरोप है कि रूपाणी की कंपनी की सारंग केमिकल्स नाम की कंपनी के साथ हुए व्यापार में जमकर हेर-फेर किया गया. सेबी ने इस मामले में 15 लाख रूपए का जुर्माना विजय रूपाणी के परिवार पर लगाया है. सेबी ने कुल 22 कंपनियों पर जुर्माना लगाया है. गुजरात के मुख्यमंत्री की कंपनी भी इनमें से एक है.
सेबी के आदेश के मुताबिक जनवरी से लेकर जून 2011 तक रूपाणी की कंपनी द्वारा ये हेर-फेर किया गया. सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि जुर्माने की रकम 45 दिनों के भीतर जमा कराना होगा. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि कंपनी ने निवेशकों को रिझाने के लिए एक-दूसरे की कंपनी के शेयरों का व्यापार किया है.
सेबी ने जिन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है, उसकी कुल जुर्माने की राशि 6.9 करोड़ रूपए है. सेबी ने बीते साल मई 2016 में नोटिस जारी कर कहा था कि इन 22 कंपनियों ने सेबी के एक्ट का उल्लंघन किया है. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान हैं. ऐसे में गुजरात के सीएम की कंपनी पर लगे आरोप से बीजेपी कितना नफा-नुकसान झेलेगी यह आने वाले वक्त बताएगा.