Maharashtra Nagar Nikay Chunav: महाराष्ट्र में करीब 20 जिलों की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव अचानक टाल दिए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने ठाणे (अंबरनाथ), बारामती, अमरावती, अहिल्यानगर, नांदेड़, सोलापुर, यवतमाल, धाराशिव, चंद्रपुर, अकोला, पुणे समेत कई इलाकों में चल रही चुनाव प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. अब 2 दिसंबर को होने वाला मतदान अब 20 दिसंबर को होगा.

सैकड़ों उम्मीदवारों ने की थी अपील

यह फैसला उन सैकड़ों उम्मीदवारों की अपीलों के बाद लिया गया जिनके नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए थे. महाराष्ट्र म्युनिसिपल इलेक्शन रूल्स-1966 के मुताबिक, ऐसी अपीलों का निपटारा 22 नवंबर तक होना जरूरी था, ताकि नाम वापसी के लिए तीन दिन का समय मिले और फिर सिंबल आवंटन हो. लेकिन कई जगहों पर अपील पेंडिंग रहने के बावजूद फाइनल लिस्ट बना दी गई और सिंबल बांट दिए गए. SEC ने इसे गंभीर प्रक्रिया उल्लंघन माना और 29 नवंबर को आदेश जारी कर पूरी प्रक्रिया रोक दी.

कई पार्टी हैरान

इस अचानक बदलाव से सभी राजनीतिक दल सकते में हैं. कैंपेन अपने चरम पर था, पोस्टर-बैनर लग चुके थे, रैलियां हो रही थीं. अब पार्टियों को 18 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है, लेकिन खर्च और रणनीति दोनों बिगड़ गए. SEC ने चुनाव अधिकारियों को भी फटकार लगाई है कि साफ दिशा-निर्देश होने के बावजूद नियमों की अनदेखी की गई.

जहां गड़बड़ी नहीं हुई वहां पुरानी तारीख पर ही होगा चुनाव

राज्य में कुल 300 से ज्यादा नगर निकायों के चुनाव होने हैं. जहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई, वहां पुरानी तारीखों पर ही वोटिंग होगी. बाकी जगहों पर नया शेड्यूल लागू रहेगा. इस फैसले से साफ है कि SEC अब चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और कानूनी अनुपालन पर कोई समझौता नहीं करेगा.

जरूरी प्रोसीजर का उल्लंघन

इन उल्लंघनों को गंभीर और कानूनी रूप से गलत पाते हुए, SEC ने कहा कि इन वार्डों में चुनाव प्रक्रिया में जरूरी प्रोसीजर का उल्लंघन हुआ था. 29 नवंबर के अपने ऑर्डर में, कमीशन ने निर्देश दिया कि जहां भी ऐसी गड़बड़ियां पाई गईं, उन्हें तुरंत रोक दिया जाए। सिर्फ खास वार्ड या जहां जरूरी हो, प्रेसिडेंट के पद सहित पूरी म्युनिसिपल बॉडी अपडेटेड शेड्यूल को फॉलो करेगी. कमीशन ने साफ गाइडलाइंस के बावजूद तय नियमों को नजरअंदाज करने के लिए इलेक्शन अधिकारियों की भी खिंचाई की.

CM फडणवीस ने कहा- यह गलत

इस विषय पर देवेंद्र फडणवीस ने संभाजीनगर में कहा कि चुनाव आयोग ने कोर्ट के फैसले का गलत मतलब निकाला है.. कानूनी तौर पर इस तरह अचानक चुनाव टालना गलत है. कई उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार का समय बर्बाद हो गया है.. मेरी राय में यह फैसला गलत है. भले ही चुनाव आयोग स्वतंत्र हो, फिर भी ऐसा फैसला लेना गलत है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m