रायपुर. एसईसीएल के निदेशक(कार्मिक) डॉ. आरएस. झा को मुम्बई के होटल ताज लैंड्स एंड में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के दौरान प्राईड आफ एच.आर. प्रोफेशन इन पीएसयू अवार्ड से नवाजा गया. मुम्बई में 15 से 17 फरवरी 2019 तक वल्र्ड एचआरडी कांग्रेस का 3 दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 50 देशों के लगभग 2000 प्रतिनिधि मौजूद रहे.

निदेशक डॉ. आरएस झा अपने सहभागी प्रबंधन शैली के चलते एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उनका मानवशक्ति युक्तिकरण, कौशल विकास कार्यों, एसईसीएल कर्मियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि आदि जैसे कल्याणकारी कार्यों में अहम योगदान है. इनके द्वारा किए गए कार्य न केवल कर्मियों के मध्य लोकप्रिय रहे, मानव संसाधन के सिद्धहस्तजनों के मध्य भी इनकी सराहना की गई. डॉ. झा द्वारा भारत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं जैसे- स्वच्छ विद्यालय, कौशल भारत आदि को एसईसीएल में लागू करने में अहम भूमिका निभाई है.

डॉ. झा एसईसीएल बोर्ड के सदस्य होने के साथ-साथ इसकी दो सहायक कम्पनियां छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेलवे लिमिटेड के बोर्ड के भी सदस्य हैं. वे कोलमाईन्स प्रोविडेन्ट फण्ड आर्गनाईजेशन के बोर्ड अफ ट्रस्टी हैं तथा टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रुव्हमेंट प्रोग्राम- शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बिलासपुर के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमेन भी रह चुके हैं.

डॉ. झा द्वारा दीर्घकाल में कोयला उद्योग के उन्नयन और विकास के लिए किए गए कार्यों के चलते ही उन्हें ‘प्राईड आफ एच.आर प्रोफेशन इन पीएसयू अवार्ड प्राप्त हुआ है. वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस मानव संसाधन, कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंध आदि विभिन्न कार्यों के विद्वानों, प्रबंधकों, शिक्षाविदों आदि का प्रमुख मंच है.