अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एसईसीएल की लापरवाही के चलते एक बार फिर 7 लोगों की मौत की घटना दोहराई जा रही है। सोहागपुर एसईसीएल अंतर्गत धनपुरी में बंद पड़ी कोयला खदान के समीप खुले में लाखों का कबाड़ पड़ा हुआ है, जिससे आकर्षित होकर क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ी चोरी करने की फिराक में वंहा घूम रहे है। ऐसे में उनकी जान का खतरा बना हुआ है।

इस डेंजर जोन में महिला बूढ़े बच्चे कोयले के चंद टुकड़ो के लिए जमीन की खुदाई कर जान जोखिम में डाल रहे है। वहीं एसईसीएल प्रबंधन कुछ करने की बजाय हाथ में हाथ रख घटना का इंतजार कर रहा है, जो आज से 9 माह पहले हुई थी। बतादें कि, जनवरी माह में इन्ही बंद पड़ी गुफानुमा कोयला खदानों से कबाड़ा चोरी करने गए 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जिस पर SECL के जिम्मेदारों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Bhopal News: 20 से ज्यादा कॉलोनियों में 7 घंटे तक बिजली गुल, जानें आज का शेड्यूल

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के सोहागपुर SECL अन्तर्गत डेंजर जोन कहे जाने वाले क्षेत्र में बंद पड़ी खदान के पास खुले में पड़ा लाखों का लोहे का विशालकाय कबाड़ को चोरी करने की फिराक में चोर घूम रहे है। इतना ही अधिक संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर जान जोखिम में डालकर उस डेंजर जोन से जमीन की खुदाई कर कोयले के टुकड़े निकाल रही है। ऐसे ने उनकी जान का खतरा बना हुआ है। कभी भी जमीन धसक सकती है जिससे कोयला टुकड़े निकाल रहे लोग उसमें समा सकते है।

मामले को लेकर SECL प्रबंधन को कई बार लोगों ने जनाकारी दी है। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा SECL को पत्राचार भी किया है। इसके बाद भी मामले को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। इसी तहर से उस डेंजर जोन से कोयला निकाल रही महिलाएं व बच्चों को रोकने की बजाय उन्हें बढ़ावा दे रहे है।

सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौतः ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, एक गंभीर, कार के उड़े परखच्चे

बतादें कि जनवरी माह में धनपुरी यूजी माइंस बंद पड़ी खदानों से जान जोखिम में डालकर कबाड़ चोरी करने गए 7 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत ही गई थी। जिससे हड़कंप मच गया था। जिसके बाद SECL प्रबंधन उस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर खदानों के मुहाड़ो को बंद करा दिया था। इसके साथ ही उस क्षेत्र में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

इसके बाद भी एक बार फिर कबाड़ चोर उस क्षेत्र में पड़े कबाड़ को चोरी करने की फिराक में जान जोखिम में डाल रहे है। वहीं इस पूरे मामले में SECL सोहगपुर एरिया जीएम पी कृष्णा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जाएगी। पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है। इसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus