रायपुर। राजधानी रायपुर में आज श्री पहाड़ी माता जी का द्वितीय वार्षिक मंगल पाठ उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पहाड़ी माता जी की भक्ति में सराबोर हो गए। इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और मंगल पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भजन सुनकर झूम उठे।


आयोजन प्रमुख मोहन अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के नेकी गांव में पहाड़ी माता हैं, जो हमारी कुलदेवी माता हैं। हमारे पूर्वज आज से सैकड़ों वर्ष पहले यहां आकर बस चुके थे। तभी से हमारे समाज के जितने भी लोग हैं, जो हरियाणा से जुड़े हुए हैं और किसी न किसी कारण वहां नहीं जा पाते, उन सभी लोगों के लिए हम यह एक दिवसीय मंगल पाठ का आयोजन करते हैं। पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और माता जी की आराधना होती है।

संदीप अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भजन संध्या का कार्यक्रम कराया गया। पूरे प्रदेश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचे। सभी के अंदर पूरा उत्साह भरा हुआ है। हमारा यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें