शशि देवांगन, राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बसपा गठबंधन को डोंगरगांव के बाद खुज्जी विधानसभा में झटका लगा है. शनिवार को खुज्जी विधानसभा के बसपा प्रभारी ने कांग्रेस प्रत्याशी छन्नी चंदू साहू को समर्थन दे दिया. खुज्जी विधानसभा के बसपा प्रभारी प्रहलाद रात्रे ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है. उन्होंने जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी जनरैल सिंह भाटिया पर अविश्वास जताने का आरोप लगाया है. बसपा प्रभारी ने आरोप लगाया कि जनरैल सिंह भाटिया ने प्रचार के लिए दिए गाड़ी को वापस ले लिया, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है. इस वजह से अब खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी छन्नी चंदू साहू के लिए काम करेंगे.
बसपा प्रभारी प्रहलाद रात्रे के आरोप पर गठबंधन के प्रत्याशी जनरैल सिंह भाटिया ने कहा कि उनका आरोप निराधार है. अविश्वास की बात नहीं है, उन्होंने गठबंधन को धोखा दिया है. प्रहलाद मेरे द्वारा दिए वाहन को निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उपयोग किया जा रहा था. ये निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व में बसपा का नेता था. जो इस बार चुनाव मैदान में हैं. इसकी पुख्ता जानकारी होने पर ही उनसे प्रचार में लगे वाहन का वापस लिया गया. गठबंधन धर्म हमने नहीं प्रहलाद रात्रे ने तोड़ा है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया था. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रत्याशी के पार्टी छोड़ने से गठबंधन के नेता असहज थे. अब दूसरी बूरी खबर खुज्जी से मिली है. यहां भी बसपा के विधानसभा प्रभारी ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है.
खुज्जी विधानसभा के बसपा प्रभारी का लिखा पत्र पढ़िए-
राज्य स्तर पर जोगी कांग्रेस और बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था. इस गठबंधन में खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी से आदेशानुसार खुज्जी विधानसभा के बसपा प्रभारी प्रहलाद रात्रे ने अपनी टीम के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे थे, लेकिन इस बीच जनता कांग्रेस के प्रत्याशी जनरैल सिंह भाटिया ने अविश्वास की स्थिति उत्पन्न कर दी. तथा जो साधन लिए थे उसे वापस ले लिए गए. बसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा गया. गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया.
भविष्य को देखते हुए खुज्जी से राष्ट्रीय कांग्रेस छन्नी चंदू साहू से चर्चा कर उनके कार्यों को देखकर किसानों हित में, गरीबों और दलितों को हित को देखकर उन्हें समर्थन प्रदान किया गया है. खुज्जी विधानसभा प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित कांग्रेस प्रत्याशी को छन्नी साहू के पंजा छाप पर बंदन दबाकर विजयी बनाने की अपील करते हैं. उन्हें प्रचंड बहुमत से विजयी बनावें.