सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप मंगलवार को पहुंचेगी. इंडिगो की उड़ान से वैक्सीन आएगी. प्रदेश में 22 कार्टून कोविशील्ड की वैक्सीन आ रही है. इसकी पुष्टि एयरपोर्ट एटीसी एवं राज्य वैक्सीन भंडार अधिकारी ने की है. बता दें कि इसके पहले 27 कार्टून वैक्सीन प्रदेश में पहुंच चुका है.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट एटीसी राकेश साय ने बताया कि अभी-अभी प्राप्त सूचना के अनुसार, कल मुंबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E464 से 22 कार्टून कोविशील्ड की वैक्सीन छत्तीसगढ़ के लिए आ रही है. यह उड़ान रायपुर 1:30 बजे दोपहर को पहुंचती है.
राज्य वैक्सीन भंडार अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार से मिली सूचना के मुताबिक कल 22 कार्टून वैक्सीन मुंबई से दोपहर पहुंच जाएगा. नियमानुसार एयरपार्ट से वैक्सीन को लाकर राज्य वैक्सीन भंडार में रखा जाएगा. उसके बाद आबंटन अनुसार जिलों में भेजा जाएगा.