सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एम्स के बाद माना में भी दूसरा अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. कुछ ही दिनों में यहां भी मरीजों का इलाज होना शुरु हो जाएगा. ढाई करोड़ की लागत से केवल 20 दिनों में माना स्थित सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है. जिसका जायजा लेने आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जायजा लेने पहुंचे थे. नई व्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री संतुष्ट दिखे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा कि एम्स के बाद अब माना में 100 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल तैयार कर लिया गया है. मरीज बढ़ने पर अब एम्स के साथ-साथ यहां भी भर्ती किए जाएंगे. माना सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को करीब ढाई करोड़ खर्च कर 20 दिनों में कोरोना अस्पताल में तब्दील कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल के एक हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर 12 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू से सेमी आईसीयू, महिला और पुरुष वार्ड बना लिया गया है. गंभीर मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है. यहां भी सभी स्टॉफ ड्यूटी में तैनात है.