PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 दिनों के गुजरात (Gujrat) दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री प्राचीन श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (Somnath Temple) मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सोमनाथ महादेव का जलाभिषेक किया और पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

3 दिनों के दौरे पर प्रधानमंत्री कल ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे थे. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार (02 मार्च) को पीएम नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र नगर स्थित प्राचीन श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव एवं पुर्नवास केंद्र वनतारा के लिए रवाना हुए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर 01 मार्च की शाम को जामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. गुजरात के मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारका और गिर जिलों का दौरा करेंगे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, EC ने कहा- एक जैसे वोटर आईडी नंबर का मतलब…
3 मार्च को प्रधानमंत्री अपने दिन की शुरुआत गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाकर करेंगे. यहां से सिंह सदन लौटने के बाद वे एनबीडब्ल्यूएल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गौरतलब है कि इस बैठक में वन्यजीवों से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह बैठक खास है, क्योंकि इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक