लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session 2025) की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार आज सदन में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इस दौरान सीएम योगी सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक इस अनुपूरक बजट में बुनियादी ढांचे से जुड़े विभागों को प्राथमिकता दी जा सकती है. जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई जल संसाधन विभाग, शहरी विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को अतिरिक्त बजट मिल सकता है. इसके अलावा इस अनुपूरक बजट में एक्सप्रेसवे, सड़कों और पुलों का निर्माण, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, ग्रामीण पेयजल योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद, साथ ही विद्यालयों के अधोसंरचना विकास के लिए भी राशि दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की बैठक आज, अनपूरक बजट को मिल सकती है मंजूरी, निवेश से जुड़े प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
वहीं आज सत्र के दूसरे दिन सदन में वंदे मातरम पर भी चर्चा होनी है. बता दें कि ये सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 8 नए विधेयक पेश किए जाएंगे. जिन्हें सदन के पटल पर रखा जा सकता है. सत्र के दौरान राज्य सरकार सभी विधायी कार्य निपटाने की कवायद करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


