रायपुर। युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज रविवार को देश के प्रख्यात इतिहासकार राम पुनियानी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और वर्तमान दौर में संघ और भाजपा द्वारा इतिहास को पेश करने के विकृत के तरीकों को बेनकाब किया.

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रभारी सीताराम लांबा ने भारत निर्माण में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डाला.

प्रशिक्षण तीसरे सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और मोर्चा संगठन प्रभारी गुरुमुख सिंह होरा भी शामिल हुए.

टी एस बाबा ने युंकाईयों को संबोधित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र के छत्तीसगढ़ चल रही योजनाओं से अवगत कराया और इन योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा युवा कांग्रेस के साथियों से जताई.

चंदन यादव ने प्रशिक्षुओं को कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रवाद की वैचारिक असमानताओं के बारे में जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित कर सतत आगे बढ़ने की बात कहकर युवा जोश की ताकत के बारे में सम्बोधित, आगे मोहन मरकाम ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गांधी जी के विचारों से आपका परिचय करवाने से है, जो यह कहती है कि किसी भी काम को हेय की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए इसलिए ही इस प्रशिक्षण में झाड़ू लगाना, गोबर उठाना जैसे कार्यों को समाहित किया गया है.