भोपाल। श्योपुर में कुपोषण से हुई एक बच्चे की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार को जमकर आडे़ हाथों लिया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर चुनावी क्षेत्रों में बीजेपी के आयोजनों पर सवाल उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश को बच्चों के लिए देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज सरकार चुनावों में व्यस्त ,चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के कन्या पूजन कार्यक्रम जारी, चुनाव को देखते हुए घर- घर राशन अभियान और दूसरी तरफ़ प्रदेश में कुपोषण से एक सप्ताह में दूसरी मौत.. मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, कुपोषण में पहले से ही देश में शीर्ष पर मध्यप्रदेश में अब कुपोषण से मासूमों की मौत जारी… मिड डे मिल जो अब पीएम पोषण योजना बन चुकी है ,यहाँ शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर..”

कमलनाथ ने आगे कहा, “शिवपुरी की आदिवासी बच्ची लक्ष्मी के बाद अब श्यौपुर में मासूम बबलू की मौत.. एक तरफ़ चुनावी क्षेत्रों में भाजपा का कन्या पूजन और दूसरी तरफ़ एनसीआरबी के आँकड़ो में बच्चों के मामलों में प्रदेश, देश का सबसे असुरक्षित राज्य… यह है शिवराज सरकार के 17 वर्ष के विकास की वास्तविकता…? फिर भी विकास की झूठी डिंगे रोज़ हाँकते है…”