Second Lunar Eclipse 2025: आसमान में इस साल का दूसरा बड़ा नजारा सितंबर में दिखने वाला है. रविवार, 7 सितंबर 2025 की रात से सोमवार, 8 सितंबर की सुबह तक पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी ब्लड मून देखा जा सकेगा. यह दृश्य भारत समेत एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. भारत में ग्रहण का पूर्ण दृश्य रात 11 बजे से शुरू होकर 12:22 बजे तक देखा जा सकेगा. इस दौरान चंद्रमा धरती की छाया में लाल आभा लिए चमकता नजर आएगा.

Also Read This: Radha Ashtami 2025: 31 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा राधा अष्टमी, जानिए पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त

Second Lunar Eclipse 2025

Second Lunar Eclipse 2025

खगोलविदों के अनुसार, यह ग्रहण खास है क्योंकि 2025 में दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. पहला 14 मार्च को देखा गया था. दो पूर्ण ग्रहण होना एक अद्भुत संयोग है. इतना ही नहीं, यह ग्रहण सारोस 128 श्रृंखला का हिस्सा है. पिछली बार इस श्रृंखला का ऐसा दृश्य अगस्त 2007 में हुआ था, यानी करीब 18 साल बाद खगोलीय इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है.

Second Lunar Eclipse 2025. विशेषज्ञों का कहना है कि इसे देखने के लिए किसी विशेष उपकरण की जरूरत नहीं है. लोग खुले आसमान के नीचे, साफ जगह पर अपनी आंखों से इस खगोलीय अद्भुतता को देख सकते हैं. मोबाइल कैमरे और टेलिस्कोप से इसे और बेहतर तरीके से कैद किया जा सकता है.

Also Read This: Ganesh Utsav 2025: भारत के प्रमुख गणेश मंदिर, जहां 365 दिन होते हैं बप्पा के दर्शन