नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है. राजस्व विभाग ने एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय जमीन में कब्जा वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें : कलेक्टर दर पर सात महीने बाद भी नहीं हो पाया फैसला, टालना पड़ा जमीन की कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव…

डूमरतराई इलाके में सरकारी जमीन पर बनी दीवार को बुलडोजर से ढहाया. करीबन 25 डिसमिल जमीन पर हुए अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है. इसके पहले आज ही नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ग्राम टेमरी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कई मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया था.

एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया कि डुमरतराई इलाके में एक अवैध प्लाटिंग हुई था, जिसे आज राजस्व विभाग और नगर निगम के साथ सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में तहसीलदार राममूर्ति दीवान सहित कई राजस्व अधिकारी कर्मचारी और नगर निगम टीम मौजूद रही.