बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 12 दिसम्बर को इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत भौतिक उपस्थिति के साथ रखी गई है. हाईकोर्ट परिसर में आयोजित इस लोकअदालत में सुनवाई के लिये दो बेंच बनाई गई है. पहली बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता सचिन सिंह राजपूत तथा दूसरी बेंच में जस्टिस रजनी दुबे तथा अधिवक्ता संदीप दुबे बैठेंगे.
कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भौतिक उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रोक दिया गया था. न्यायालयीन कार्य सामान्य ढंग से संचालित होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि पक्षकार अपनी सुविधा से वर्चुअल अथवा भौतिक उपस्थिति देकर मामलों के निराकरण के लिये राजीनामा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लम्बे समय बाद हो रही नेशनल लोक अदालत के प्रति पक्षकारों में काफी उत्साह है. अभी तक 14,096 प्रकरण इसमें रखे जाने के लिये चयनित किया जा चुका है.
लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित बैंक, विद्युत, जन, श्रम, वैवाहिक, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना, दावा, समझौते योग्य फौजदारी, दीवानी सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों को रखा जाएगा. विधिक सहायता अधिकारी शशांक शेखर दुबे ने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.