रायपुर. बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं. बस्तर पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने कहा, दंतेवाडा के अरनपुर थाना क्षेत्र पूर्व हिडमा के इलाके में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से वाहन में सवार 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हुए हैं.

देखें VIDEO –

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, घटना स्थल पर सर्चिंग की जा रही है. घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं. शहीद जवानों के शव को दंतेवाडा लाया जा रहा है. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था, जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी थीं. विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे. यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था. लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी. हालांकि सभी सुरक्षित थे.

ये डीआरजी जवान शहीद

नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए हैं.

देखें VIDEO –