राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ पन्ना। खजुराहो लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आज पन्ना के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को EVM, VVPAT और अन्य निर्वाचन सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। EVM- VVPAT का वितरण करने के लिए सुबह 7 बजे विधानसभा क्षेत्र पवई, गुनौर और पन्ना का स्ट्रांग रूम खोला गया। EVM वितरण के बाद इसे सील किया जाएगा।

इसी तरह कल 26 अप्रैल को भी सुबह 4 बजे सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व EVM वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्र पन्ना का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। अन्य विधानसभाओं की रिजर्व EVM अजयगढ़, गुनौर, पवई और शाहनगर में स्थापित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में आज सुरक्षित रखवाई जा रही है और 26 अप्रैल की सुबह दी जाएगी। इसके अलावा 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति पर मतदान दल मतदान में प्रयुक्त EVM-VVPAT को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया जाएगा।

वोट डालो और यहां फ्री में पोहा, जलेबी, कोल्ड ड्रिंक्स, आइस्क्रीम खाओ, 56 दुकान की अनोखी पहल

सभी प्रक्रियाओं के दौरान अभ्यर्थियों से स्वयं उपस्थित और निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थित सुनिश्चित कराने का आग्रह भी किया गया है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल दूसरे चरण का मतदान है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

PM Modi Morena Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले जयराम रमेश ने पीएम से पूछे 3 सवाल, दिया जुमलों का विवरण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H