गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. CM भूपेंद्र पटेल समेत 9 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. बूथों पर लबी कतारें लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में मतदान किया.

दूसरे चरण में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और एआईएमआईएम (AIMIM) को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब ढाई करोड़ मतदाता हैं, जो 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में लगभग 63.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुई था. पहले चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनकी किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती यानी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने की लोगों से वोट डालने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें. आज मतदान अवश्य करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन.”

CM केजरीवाल की गुजरात के लोगों से वोट की अपील

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, “दूसरे चरण में आज गुजरात की 93 सीटों पर मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है. दशकों बाद आया एक बहुत बड़ा मौका है. भविष्य की तरफ देखते हुए गुजरात की उन्नति का वोट जरूर देकर आएं, इस बार कुछ अलग और अद्भुत करके आएं.”

अमित शाह ने की लोगों से वोट डालने की अपील

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, “आज गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है.”

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने किया मतदान, एक लाख 95 हजार से ज्यादा मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक

CG NEWS : जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार

CG NEWS : नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में टीआई की मौत