रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. UP में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का दूसरा सरदार पटेल बताया है.
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा, मुख्यमंत्री के रूप में आज इन्होंने जो पहल की है, राजा साहब आपकी इजाजत से मैं कहना चाहूंगा, आज कांग्रेस के पास दूसरा सरदार पटेल मौजूद है, भूपेश बघेल के रूप में. इस दौरान मंच से और मंच के नीचे से तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा पहुंचे थे. जहां वे प्रमोद तिवारी की बेटी और कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा के लिए प्रचार करने के लिए गए थे. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने इस बयान को दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में पड़ने वाली रामपुर खास विधानसभा सीट पर चुनावों के पांचवें चरण में 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है. मीडिया में अक्सर चर्चा में रहने वाली रामपुर खास विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में माना जा रहा है.
रामपुर खास से भारतीय जनता पार्टी ने नागेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से आराधना मिश्रा मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी ने बंकेलाल पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी के टिकट पर अजीत ताल ठोंक रहे हैं.
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने भारतीय जनता पार्टी के नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को 17066 मतों के अंतर से पराजित किया था. उन चुनावों में अराधना मिश्रा को 81463 वोट मिले थे, जबकि नागेश प्रताप सिंह के लिए 64397 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था. बसपा के प्रत्याशी अशोक सिंह 7933 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
देखिए ये VIDEO-
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक