नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) का दूसरा सेशन अब 15 मार्च से शुरू होगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द से जल्द जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन मार्च 2021 सत्र के लिए आनलाइन आवेदन विंडो शनिवार को बंद कर दी है. वहीं एनटीए ने पहला जेईई मेन के लिए प्रोविजनल आंसर जारी कर दी है. प्रशासन निकाय जल्द ही परिणाम और अंतिम उत्तरकुंजी की घोषणा भी करेगा.
दूसरा सेशन की परीक्षा 15 और 18 मार्च के बीच आनलाइन आयोजित की जाएगी. साल में दो बार आयोजित जेईई मेन, इस साल चार बार आयोजित की जाएगी. जेईई मेन फरवरी सत्र 26 फरवरी, 2021 को समाप्त हुई. अगले सत्र की परीक्षाएं मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली हैं.