सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में फिर लॉक डाउन के कयासों पर स्वास्थ्य मंत्री ने विराम लगा दिया है। सिंहदेव ने कहा कि कि लॉक डाउन जैसी बात नहीं है। इसमें चिंतन किया जा सकता है कि कंटेनमेंट जहां आवश्यक है वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कल सरगुजा जिले के मैनपाट में करीब 33 तिब्बती समाज के लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कैंप को कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है। मैं संबंधित कलेक्टरों से चर्चा करते रहता हूं। सरगुजा के कलेक्टर से भी भी चर्चा करूंगा।

उन्होंने कहा कि यदि एक क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित निकलते है तो कंन्टेनमेंट जोन बनाए जाने की जरूरत है, साथ ही एक ही समूदाय के लोग यदि कोरोना पॉजिटिव पाए जाते है तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।