नई दिल्ली . शाहबाद डेरी इलाके में एक शख्स ने बिके हुए मकान में हिस्सेदारी मांगने पर दूसरी पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिसंबर की सुबह रोहिणी सेक्टर 36 इलाके में खून से लथपथ घायल हालत में युवती मिली. उसे बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने पीसीआर कॉल पर ही हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. छह दिसंबर को महिला की मौत हो गई और एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी गई.

जिस जगह महिला मिली थी पुलिस ने वहां से गुजरने वाले रास्तों के सीसीटीवी देखने शुरू किए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर की रात को एक ऑटो संदिग्ध हालत में दिखाई दिया. फुटेज के सहारे टीम नांगलोई के लक्ष्मी पार्क पहुंची. जांच में मालूम हुआ कि ऑटो मालिक का नाम विजय कुमार है. एसआई घनश्याम मीना ने विजय ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. विजय की पहली पत्नी शोभा है. उसने दो माह पहले 22 वर्षीय पूजा से शादी की थी. उसने टीकरी कलां स्थित प्रॉपर्टी को 13 लाख रुपये में बेचा था. इसे लेकर दोनों पत्नियों में विवाद हो गया. दोनों इस रकम में हिस्सा मांग रही थी.

विजय एक दिसंबर की रात पूजा को घुमाने के बहाने ऑटो में ले आया. वहां उसने डंडे से वार कर हत्या की योजना बनाई. जब उसने डंडा ऑटो में रखा तो पूजा ने टोक दिया. उसने कहा कि ऑटो खराब होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. जब रोहिणी सेक्टर 36 में दोनों पहुंचे तो विजय ने ऑटो खराब होने का बहाना बनाया. पूजा से मोबाइल की टॉर्च दिखाने को कहा और इसी दौरान वार कर दिया.

सुबह सैर करने निकले बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला

पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग पर बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने 300 रुपये के लिए मारपीट के बाद ब्लेड से वार कर दिया. बुजुर्ग विजय सिंह के बेटे अनूप ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी उनके पिता मॉर्निंग वॉक पर सुबह सात बजे निकले. करीब 715 बजे खजूरी चौक पहुंचे और सिग्नेचर ब्रिज की ओर चलने लगे. इसी बीच खजूरी खास फ्लाईओवर के पास पीछे से आए बदमाशों ने उनकी गर्दन चोक कर पिटाई कर दी.

मरा समझ छोड़कर चला गया

आरोपी महिला को मृत समझकर छोड़कर चला गया था. करीब छह घंटे तक घायल हालत में वह पड़ी रही. सुबह राहगीर की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, वहां डॉक्टरों ने छह दिसंबर को उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ऑटो और डंडा बरामद कर लिया है.