
लुधियाना. जायदाद के लिए जब परिवार के सदस्यों की तरफ से ब्लैकमेल किया जाने लगा तो व्यापारी ने पीजी के एक कमरे में जाकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना बीते दिन थाना दुगरी के अधीन आते गुरु ज्ञान विहार जबद्दी की है.
मृतक की पहचान दलजीत सिंह है. मरने से पहले उसने एक पत्र लिखा. जिसमें उसने 4 लोगों के नाम लिखकर उन्हें मौत का आरोपी ठहराया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक अभी फरार है. मृतक के बेटे दीपइंदर सिंह ने बताया कि पिता ने साल 2021 में आरोपी परमजीत कौर से दूसरी शादी की थी. बाद में वह अलग अपने नए परिवार के साथ रहने लगे. अप्रैल में पिता दलजीत सिंह उसके पास आए.

उन्होंने बताया कि दूसरी पत्नी और उसके रिश्तेदार जायदाद के लिए परेशान करते हैं, जिसके बाद उसने उस समय अपने पिता को दूसरी जगह रहने की सलाह देकर गुरु ज्ञान विहार जवद्दी में एक पीजी में रहने के लिए कहा. जिसके बाद से ही वह वहीं रह रहे थे. बीते दिन पता चला कि पिता ने खुद को गोली मार ली है, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
पत्र में 4 को मौत का जिम्मेदार बताया
थाना दुगरी के जांच अधिकारी ने बताया कि कमरे में एक पत्र मिला, जिसमें आरोपियों के नाम लिखे थे. मृतक लोहा व्यापारी था, जिस वजह से उसके पास खासी संपत्ति है. दूसरी पत्नी उसे ब्लैकमेल कर रही है. पुलिस ने आरोपी पत्नी परमजीत कौर, जगसीर सिंह, ज्योति कौर और नवजोत कौर निवासी गांव घराचों भवानीगढ़ को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है.
- बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का बावा! होली पर तिरपाल से ढकी जाएंगी मस्जिदें, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए हैं ये इंतजाम
- CG News : जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों को पैसे भेजने वाला सहयोगी गिरफ्तार
- कांग्रेस MLA के सिर पर बैठा बंदर: खाटू श्याम यात्रा के दौरान रास्ते में दिखाया करतब, भगवान शिव को अपशब्द कहने पर विवादों में रहे विधायक
- ये तो चीटिंग है : दिखाया किसी और को, शादी किसी और से… मंडप में हुआ फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का भंडाफोड़, ऐसे ठगी करता था गिरोह
- होली खेलने के दौरान चोटिल हुए चिराग पासवान, दाएं पैर में लगी चोट, कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर निकले