प्रतीक चौहान. रायपुर. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के निर्देश के बाद भी सैलून का दुरूपयोग करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम क्रिकेट मैच देखने के बहाने निरीक्षण करने रायपुर रेल मंडल पहुंचे थे.

 इस निरीक्षण में जीएम और उनकी पत्नी, रायपुर रेल मंडल के DRMऔर उनकी पत्नी, समेत अन्य अधिकारी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे. मैच खत्म होने के करीब आधे घंटे बाद ये तमाम रेल अधिकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर यहां से पुनः सैलून में बैठकर अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य बिलासपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ का पूरा अमला, स्टेशन मास्टर, कुछ कमर्शियल स्टॉफ, रायपुर डीआरएम के पीए समेत अन्य रेल कर्मचारी मौजूद रहे.

ये है वीडियो

सूत्र बताते है कि जीएम की कार सीधे सैलून साइडिंग के अंदर पहुंची और सैलून के गेट की तरफ पहले जीएम उतरे और कार की दूसरी साइड से उनकी पत्नी और फिर सैलून के अंदर उनकी पत्नी पहले गई और इसके बाद रायपुर रेल मंडल के डीआरएम की पत्नी, फिर डीआरएम और फिर जीएम गए.

 जबकि इससे पहले रायपुर रेल मंडल में जीतने भी निरीक्षण हुए उसमें जीएम को छोड़ने और लेने तमाम अधिकारियों का अमला होता है. वहीं जीएम के निरीक्षण के दौरान भी बिलासपुर जोन से कई अधिकारी कोआर्डिनेट करने पहुंचते है. संभवतः ये निरीक्षण मुख्य रूप से परिवार के साथ क्रिकेट देखने जाने के लिए था, इसलिए जीएम के सैलून में छोड़ने के लिए डीआरएम के अलावा रायपुर रेल मंडल का कोई भी उच्च अधिकारी मौजूद नहीं था.