प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागभीड में 1 टन से ज्यादा कॉपर वायर की चोरी का मामला सामने आया है. ये चोरी ट्रेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (टीआरडी) से हुई है. 

लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक रेलवे का ओएचई केबल 1 टन से ज्यादा मात्रा में यहां से 2-3 दिन पहले चोरी हुआ है. लेकिन इस चोरी को अभी तक पूरे तरीके से आरपीएफ ने गोपनीय रखा है. यही कारण है कि इस संबंध में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में नागपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने चोरी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि चोरी के संबंध में मेमू कल (17 फरवरी) को ही प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जानकार बताते है कि ये चोरी 3 लाख रुपए से अधिक की है.

वहीं ये जिस आरपीएफ थानाक्षेत्र के अंदर आता है वहां के प्रभारी छुट्टी में बताएं जा रहे है. रेलवे से जुड़ी तमाम खबरों को शेयर करने के लिए आप लल्लूराम डॉट कॉम के 9329111133 में संपर्क कर सकते है. जानकारी दिए जाने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.