SECR Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर और रायगढ़ के रेलवे स्टेशन में कैंटीन का संचालन करने वाले मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अब रायपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी गंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद हुई है, पूरे मामले की विवेचना एसआई पीआर साहू के नेतृत्व में की गई. (April 2025 Raipur Crime News)


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रवि उर्फ सन्नी भदौरिया निवासी भिंड़ कई वर्षों से बिलासपुर और रायगढ़ में संचालित टी स्टॉल का मैनेजर है. उसने एक पीड़िता को झांसे में लेकर शादी का वादा किया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब पड़ताल की तो अपने आप को कुंवारा बताने वाला आरोपी दो बच्चे का पिता निकला.
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता शादीशुदा है और 1 बच्चे की मां है. उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले में वे पेशी के लिए फैमली कोर्ट बिलासपुर जाया करती थी. इसी दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पीड़िता की पहचान आरोपी से हुई. आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया और दोस्ती आगे बढ़ाई.
दोस्ती आगे बढ़ी तो दोनो एक-दूसरे से मिलने लगे. इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बात जब शादी तक आई तो उसने शादी से इनकार कर दिया.
इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची. पीड़िता ने जब आरोपी की कुंडली खंगालनी शुरू की तो पता चला कि वो दो बच्चे का पिता है. अब रायपुर की गंज थाना पुलिस ने 64(2)(m)-BNS, 69-BNS के तहत दर्ज कर उसे गिफ्तार कर लिया है.