व्हाट्सऐप ने यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया ‘Secret Code’ फीचर लॉन्च कर दिया है. व्हाट्सऐप ने प्राइवेट और निजी बातचीत वाली चैट्स की सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर को पेश किया है. बता दें कि नया फीचर, मौजूदा Chat Lock टूल से अलग है. अभी यूजर्स चैट लॉक फीचर के जरिए पासवर्ड के जरिए किसी चैट को लॉक कर सकते हैं.

क्यों पड़ी जरूरत

दरअसल चैट लॉक फीचर के बावजूद वॉट्सऐप चैट लीक हो रही थी. ऐसे में मार्क जुकरबर्ग की तरफ से एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी दी गई है, जो एक सीक्रेट कोड से लैस होगी. इसमें आपकी लॉक चैट को सीक्रेट कोड की मदद से बेहद सुरक्षित रखा जाता है. अच्छी बात यह है कि सीक्रेट कोड वाली चैट का नोटिफिकेशन नहीं आएगा. मतलब जब आप सीक्रेट कोड डालेंगे, तो तभी नोटिफिकेशन मिलेगा.

सीक्रेट चैट लॉक के लिए यूजर्स को पिन, पासकोड, फिंगरप्रिंट्स या फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा. सीक्रेट कोड की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में दी है. मेटा के मुताबिक सीक्रेट कोड से लॉक किया गया चैट, मेन चैट लिस्ट में नहीं दिखेगा.

नए फीचर का अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है. नए अपडेट के बाद एप की सेटिंग में जाकर चैट लॉक सेटिंग से हाइड लॉक चैट में जाना होगा और फिर सीक्रेट कोड डालना होगा. इस कोड को आपको याद रखना होगा.

आर्काइव चैट की तरह लॉक चैट के लिए एक शॉर्टकट दिखेगा, लेकिन यह मेन चैट लिस्ट में नजर नहीं आएगा. हर बार चैट को एक्सेस करने के लिए सीक्रेट कोड देना होगा. एक बार सेटिंग हो जाने के बाद सिर्फ आप ही उस चैट को देख सकेंगे.