अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले के बगीचा ब्लॉक में आंदोलनरत सचिव संघ ने अपना हड़ताल वापस ले लिया. जिला प्रशासन के मांगों को माने जाने के साथ सचिव संघ ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया.

दरअसल, पीडीएस हेराफेरी करते ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पकड़ा था, जिस पर जिला प्रशासन ने एफआईआर कराया था. सचिव संघ ने इस पर आपत्ति जताते हुए एफआईआर वापस लेने के साथ खाद्य अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ थे. सचिव संघ का कहना था कि जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने पीडीएस संचालन, खाद्य भंडारण व हितग्राहियों को समय पर चावल नहीं मिलने का हवाला देते हुए एक ऐसे अधिकारी को बगीचा का अतिरिक्त प्रभार दिया है, जिन पर कांसाबेल में पदस्थ रहते हुए रुपए मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था.

जिला खाद्य अधिकारी के इस आदेश के बाद उठना लाजिमी है. बगीचा ब्लॉक जैसी जगह पर ऐसे अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार देना कहा तक जायज है, जिसके ऊपर पहले भी पैसा मांगने का आरोप लग चुका है. वहीं पूरे जिले में बगीचा ब्लॉक दूरस्थ अंचल में होने के बाद भी डीडी जमा के मामले में अन्य ब्लॉक के अपेक्षा पहले स्थान पर है. उसके बाद भी इस तरह का आदेश जारी करना मतलब भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है.