देहरादून. पेयजल विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने शुक्रवार को जल निगम, जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जल जीवन मिशन के सभी कार्यों का डिविजन और जिलेवार, एमडी जेजेएम द्वारा अनुश्रवण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Nikay Chunav : निर्वाचन के लिए तैयारियां तेज, जनपदों में पहुंचे बैलेट पेपर, मतदानकर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के निर्देश

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच लैब टैस्टिग के माध्यम से कराई जाए. साथ ही विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाकर क्वॉलिटी टेस्ट करवाएंगे. इस कार्य के लिए विभाग के ईई स्वयं जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य पांच करोड़ रुपये की धनराशि से ज्यादा होंगे उन कार्यों की समीक्षा हर हफ्ते एमडी जेजेएम करेंगे.