पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी चुनाव आयोग पैनी नजर बनाए हुए. दंतेवाड़ा में आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक और रोजगार सचिव पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है.
दंतेवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने आचार संहिता और सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन करने पर दंतेवाड़ा ब्लाक के रोजगार सहायक सचिव लछिंदर नाग को तत्काल बर्खास्त कर दिया है.
रिपोर्ट मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के द्वारा दी गई. इसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. रोजगार सहायक सचिव ने राजनैतिक दल के पार्टी के प्रत्याशी को विजयी होने के बारे में प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया में किया जा रहा था. इस मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी की नजर पड़ी और इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी से कर दी.