धमतरी. जल संसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने धमतरी जिले में महानदी मेन कैनाल निर्माण कार्य का आकस्मिक दौरा कर जायजा लिया. उन्होंने कलेक्टर सीआर प्रसन्ना के साथ जिले में योजना से जुड़े अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया.

जल संसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने आज आचानक कुरुद विकासखंड के ग्राम करगा के समीप महानदी की मुख्य नहर में चल रहे सीमेंट व कंक्रीट लाइनिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से निर्माण कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं और अधीनस्थ अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ भी की. सचिव के साथ दौरे पर पहुंचे मुख्य अभियंता एस.वी.भागवत ने कार्य की गुणवत्ता व प्रगति पर संतोष जताया.

सचिव ने अधिकारियों को तय समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए साथ ही कृषकों को समय पर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. बोरा ने पंडित रविशंकर डैम और रुद्री बैराज में जल स्तर का मुआयना करने के साथ पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली. उनके दौरे में पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, सीईओ जिला पंचायत गौरव सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.