कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में एक तरफ कल मतदान के दौरान कई जगहों पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं दूसरी तरफ अब ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। शिवपुरी शहर के गुरुद्वारा चौक के पास कल शुक्रवार रात 10 बजे ईवीएम मशीन से भरी एक बोलेरो कार को कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था। इसके बाद मोके पर हंगामा हो गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए थे।
वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना था कि वाहन में रखी मशीन खाली है। वह उन्हें जमा कराने से पहले खाना खाने के लिए होटल पर रुक गए थे। बता दें कि विवाद को बढ़ता देख मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल पहुंच गई। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर विवाद चलता रहा।
Chhath Puja 2023: घाट सजे, नहाय-खाय की रस्म हुई, आज खरना, कल डूबते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
करीब डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद किसी तरह से बोलेरो वाहन और सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके से निकाला गया। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ईवीएम मशीन जमा होने वाले स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच गए। जहां उनके द्वारा कार्यवाही की मांग की गई। रात करीब 2 बजे बोलेरो में रखी ईवीएम मशीन पुलिस अभिरक्षा में दी गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus