सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों घटनाओं में वृद्धि हुई है. पुलिस कार्रवाई से बौखलाए नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिए. इसी बीच केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने बीती शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. आज वे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेंगे.

इस बैठक में बस्तर में राज्य पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक करेंगे. इसमें नक्सल विरोधी अभियान को लेकर समीक्षा करेंगे. साथ ही अभियान की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा. वहीं नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त स्तर पर बड़े ऑपरेशन की रणनीत पर भी चर्चा करेंगे.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा सहित सीआरपीएफ तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

बता दें कि नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई के मूड में है. छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है.