Mahakumbh 2025. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. महाकुंभ के दौरान कुल 6 शाही स्नान होंगे. जहां करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. चूंकि महाकुंभ की ख्याति पूरे विश्व में है, इसके चलते विश्वभर से श्रद्धालु और पर्यटक यहां आएंगे. ऐसे में ये स्वाभाविक है कि नापाक इरादे रखने वालों की नजर भी इस आयोजन पर होगी. इसके अलावा कई आतंकी संगठन, पाकिस्तान के संगठन, खालिस्तानी संगठन भी आयोजन को प्रभावित करने में लगे हैं. हालही में खालिस्तानी हरदीप पन्नू ने धमकी दी है.

खालिस्तानी आतंकी संगठन के सदस्य हरदीप सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी के मद्देनजर, महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा और खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. ये खुफिया तंत्र मेले में आने वाले सभी व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेगा और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में इनपुट इकट्ठा करेगा. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए महाकुंभ पुलिस ने एक विस्तृत खाका तैयार किया है, जिसमें एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड), एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट), इंटेलिजेंस ब्यूरो, थाना पुलिस सहित अन्य सुरक्षा विंग्स के पुलिसकर्मी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : वायुसेना संभालेगी महाकुंभ का मोर्चा, 24X7 मिलेगी सुविधा

गृह मंत्रालय के जिम्मे होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए गृह मंत्रालय एक्टिव मोड पर है. गृह मंत्रालय महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है. NIA के जरिए महाकुंभ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसीलिए गृहमंत्रालय के निर्देश पर अलग-अलग विभागों के कुल 25 सरकारी विशेषज्ञों को नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गई है, ताकि आपात स्थितियों में घायलों का उपचार कर सकें.

आतंकवाद के थ्रेट से बचने दी जा रही ट्रेनिंग

बता दें कि महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाकुंभ में आतंकवाद के थ्रेट को ध्यान में रखते हुए कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर अटैक से घायल लोगों के ट्रीटमेंट के लिए 2 दर्जन से अधिक विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी. सभी विशेषज्ञों को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गई.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं को प्रदेश की विरासत से परिचित कराएगी योगी सरकार, 5 एकड़ में तैयार हो रहा UP स्टेट पवेलियन, मिलेगी ये सुविधाएं

धरती, अंबर, जल सब पर होगा पहरा

महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक, नदी में नाव तो आसमान में ड्रोन से पहरेदारी होगी. मेले में घुडसवार लगातार निगरानी करेंगे. योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक चौबंद कर लिया है कि बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. सुरक्षा व्यवस्था जितना हाइटेक किया जा रहा है उतना ही परंपरागत तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जा रहा है. महाकुंभ में कई नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं. मारवाड़ी, काठियावाड़ी से लेकर इंग्लैंड और अमेरिका के घोड़े भी शामिल हैं. इन घोड़ों को स्तबल में परीक्षण दिया जा रहा है. इन घोड़ों को भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. मेले की ड्यूटी में तैनात घोड़ों के डाइट का और उनकी चिकित्सकीय सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा. किसी अनहोनी से निपटने के लिए 130 घोड़े और 166 पुलिस कर्मी व स्टाफ तैनात किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें : कुंभ नगरी में होगा आध्यात्म, कला और संस्कृति का संगम: बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति मेले में लगाएगी चार चांद, ये हस्तियां होंगी शामिल

अमेरिकन घोड़ों पर सवार होकर गश्त करेंगे जवान

महाकुंभ मेले के लिए सेना से अमेरिकन बाम ब्लड, इंग्लैंड का थ्रो नस्ल का घोड़ा खरीदा गया है. इसके अलावा भारतीय नस्ल के घोड़े भी हैं, इनमें से कुछ घोड़े सेना से भी खरीदे गए हैं. जिन्हें विशेष तरीके से ट्रेंड किया गया है. घोड़ों को मुरादाबाद और सीतापुर ट्रेंनिंग सेंटर में प्रशिक्षित किया गया है. अग्निशमन विभाग भी हाईटेक हो गया है. क्विक रिपॉन्स टीमें अलर्ट मोड पर तैयार हो गईं हैं. महाकुंभ नगर के कुल 25 सेक्टरों में 56 फायर स्टेशन बनाए गए हैं. 26 पुलिस चौकी बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: कुंभ नगरी में नर-पिशाचों का तांडव, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और रथों के साथ हुई अग्नि अखाड़े की पेशवाई, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

अलग-अलग शाखाओं के जवान संभालेंगे कमान

  • नागरिक पुलिस- 18479
  • महिला पुलिस- 1378
  • यातायात पुलिस- 1405
  • सशस्त्र पुलिस- 1158
  • घुड़सवार पुलिस- 146
  • परिवहन शाखा- 230
  • एलआइयू – 510
  • जल पुलिस- 340
  • होमगार्ड जवान- 13,965

इसे भी पढ़ें : सावधान… महाकुंभ में हो सकता है कैमिकल अटैक! खतरे से निपटने के लिए गृहमंत्रालय ने कर ली ये तैयारी…

महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ प्रयागराज पहुंचने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर रहेगी. स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट के साथ अन्य शाखाओं के बीच निरंतर संवाद और संपर्क रहेगा. पूरे आयोजन के दौरान 10 तरह के सुरक्षा आपरेशन भी चलाए जाएंगे. इंटेलिजेंस आधारित एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आइसीसीसी) के माध्यम से एआई युक्त सीसीटीवी कैमरों से फोटो, पहचान के चिह्न और टीएसपी (तकनीकी सेवा प्रदाता) के जरिए निगरानी की जाएगी.