Delhi Metro Station Security: दिल्ली मेट्रो स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशन परिसर में प्रवेश के साथ ही यात्री को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है। जिससे अधिकतर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग रही हैं। यह व्यवस्था 27 जनवरी तक लागू रहेगी। आइए जानते है आखिर इसकी वजह क्या है..?
भारत में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली में सभी सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा को चाक चौबंद करने में जुटी हुई है। जो अब और भी कड़ी कर दी गई है। जहां बॉर्डर इलाकों में पुलिस टीम पिकेट लगाकर गाड़ियों और संदिग्धों की चेकिंग कर रही है तो वहीं मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा जांच भी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और राजीव चौक जैसे मेट्रो स्टेशन पर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के अन्य मेट्रो स्टेशन जैसे द्वारका, नवादा, उत्तम नगर, आईएनए, नई दिल्ली सहित ज्यादातर स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी लाइन दिख रही है।
डीएमआरसी अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो में सीआईएसएफ ने कड़ी सुरक्षा जांच की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था 27 जनवरी तक लागू रहेगी। इस दौरान खासकर भीड़भाड़ वाले समय में, कुछ मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों से अपील करते हुए कहा गया है कि वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों को सुरक्षा जांच में सहयोग करें और पर्याप्त समय लेकर चलें। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक