शिवा यादव, दोरनापाल. सुकमा जिले के पुसवाड़ा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान हुई फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी थी, इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला का इलाज चल रहा है.
सुकमा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार सुबह ही सुरक्षाबलों के जवान पुसवाड़ा कैम्प से निकले हुए थे. रंगाइगुड़ा के उत्तर की दिशा में यह मुठभेड़ हुई. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे घबराए बिना सीआरपीएफ 74 वाहिनी के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान 2 महिलाओं को गोली लगी थी. महिलाओं को तत्काल मुठभेड़ वाले इलाके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों से इनकी शिनाख्त भी करवाई जा रही है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MJXcdih7qXs[/embedyt]