Terror Activity: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोमिनाबाद सोपोर में पुलिस ने 22 आरआर और 179 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के तौर पर हुई है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के सोपोर इलाके में दो हाइब्रिड आतंकियों को एक बंदूक और दो हथगोले के साथ गिरफ्तार किया। एक प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर में पुलिस ने 22 आरआर और 179 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर सादिक कॉलोनी, मोमिनाबाद सोपोर में एक संयुक्त नाका अभियान के दौरान दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

कैसे हुई हाइब्रिड आतंकियों की गिरफ्तारी

इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में एक खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थापित एक चौकी पर ये गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने आगे कहा, “जांच के दौरान, फ्रूट मंडी सोपोर से अहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो संदिग्धों ने पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी देख भागने की कोशिश की। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।”

प्रवक्ता ने बताया कि हाइब्रिड आतंकियों के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और दो हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया।

कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी?

पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी ऐसे आतंकवादी होते हैं, जो सामान्य जीवन जीता है और जिसका एक नियमित व्यवसाय होता है। उसके आका उसे जब काम सौंपते हैं तो वह उसे पूरा करता है और फिर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में वापस लौट जाता है। आसान भाषा में कहें कि आम लोगों के बीच में रहकर आतंकियों के काम पूरे कर वापस वही जीवन जीने वाला हाइब्रिड आतंकी कहलाता है। हाइब्रिड आतंकवादी शब्द 2019 के आसपास जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उन लोगों के लिए गढ़ा गया था, जो पकड़े जाने से पहले रडार या सुरक्षा एजेंसियों की नजर में नहीं थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m