बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान शहीद हो गया है.

ऐसे हुआ मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम निकली थी. इस दौरान गंगालूर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 7 बजे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब तक जारी है. दोनों ओर से हुई भीषण फायरिंग हुई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किया है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियार जब्त भी किए गए हैं.

फिलहाल, सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं.