सुरेश परतागिरि, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा इलाके में रोड ओपनिंग ड्यूटी से लौट रही सुरक्षा बलों की टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर IED विस्फोट और फायरिंग की। हमले में सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

पहले IED विस्फोट, फिर शुरू हुई फायरिंग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले से ही सड़क पर IED बिछाकर रखा था, जिसे जवानों के गुजरते समय विस्फोट कर सक्रिय किया गया। इसके तुरंत बाद दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H