सुरेश पतरागिरी, बीजापुर। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह 10 बजे से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह माओवादियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव के साथ ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट में रायपुर पासिंग कार हुई क्षतिग्रस्त, प्रशांत बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड थी गाड़ी, पिता बोले- बेटा सुरक्षित
बीजापुर जिले के नेशनल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज सुबह 10 बजे से डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की सयुंक्त टीमों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि आज के अभियान के दौरान 6 कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए हैं, यह सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है. यह सफलता ऐसे समय में मिली है, जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है.
उन्होंने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ और सीएफ पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके. ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

