बीजापुर. राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने ज्वाइंट आपरेशन में दर्जन भर नक्सलियों को मार गिराया.
बीजापुर के नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर इलाके में छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना पुलिस की विशेष शाखा ग्रे-हाउंड्स ने ज्वाइंट आपरेशन में ये सफलता हासिल की है. स्पेशल डीजी, नक्सल आपरेशंस, डीएम अवस्थी ने इस बात की पुष्टि की है. इस आपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित एके-47 व अन्य हथियार बरामद होने की सूचना है.
पुलिस अभी कांबिंग आपरेशन जारी रखे है. जिसके पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगा कि नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने कितना नुकसान पहुंचाया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है.