बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुप्पागुड़ा–पीड़िया इलाके में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. 28 दिसंबर 2025 को 199वीं वाहिनी सीआरपीएफ की टीम एफओबी कोप्पागुड़ा से एफओबी पीड़िया क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी.

अभियान के दौरान पीड़िया कैंप से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर निर्माणाधीन सड़क से लगभग 50 मीटर दूर माओवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए. सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सीआरपीएफ 199वीं वाहिनी की बीडीडी टीम की मदद से दोनों आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.

बरामद आईईडी में से एक टिफिन में और दूसरा बीयर की बोतल में छिपाकर लगाया गया था. दोनों ही आईईडी प्रेशर मैकेनिज्म से लगाए गए थे, जिससे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई थी. सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

बीजापुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और विकास कार्यों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान जारी रहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H