सुरेश पतरागिरी, बीजापुर। सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है. सुरक्षा बलों ने सड़क पर बीयर बॉटल में लगाए गए दो नग IED बरामद कर मौके पर नष्ट किया. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट : मैनपाट में 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जमने लगी ओस की बूंदें

जानकारी के अनुसार, थाना आवापल्ली और 229 सीआरपीएफ की टीम आरओपी एवं डिमाइनिंग डयूटी पर निकली थी. इस दौरान टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर माओवादियों द्वारा बीयर बॉटल में लगाए गए दो IED बरामद किया, जिसे जवानों ने मौके पर नष्ट किया.