सुरेश पातरागिरी, बीजापुर। सुरक्षाबलों ने पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काऊरगट्टा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. माओवादियों ने बरामद सामग्री को ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढों और पेड़ों की खोल में छिपा रखा था.

यह भी पढ़ें : खराब सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन : युवक ने गड्ढों को पहनाई माला, नारियल चढ़ाकर की पूजा, जसगीत भी गाया, VIDEO वायरल

माओवादियों ने यह सामग्री बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एकत्रित किया था, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया. बरामद सामग्रियों में बीजीएल लांचर, मजल लोडिंग बंदूक, बीजीएल सेल, बैरल पाइप, बैटरी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डायरेक्शनल माइंस, पिठ्ठू बैग, बीजीएल पोच, माओवादी वर्दी, केरिपु पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस, बेल्ट, बेडशीट, माओवादी साहित्य सहित पटाखे व राशन सामग्री शामिल है.