खिरेन्द्र यादव, कोण्डागांव। पुलिस और आईटीबीपी कैंप हड़ेली की संयुक्त टीम ने मर्दापाल थाना क्षेत्र में 7 किलो वजनी पाईप बम बरामद किया है. दरअसल, मुखबिर ने पुलिस को ग्राम एरंडवाल और एहकली के बीच संदिग्ध वायर दिखने की सूचना दी. इसके बाद एसपी सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश व कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के मार्गदर्शन में मर्दापाल थाना, बीडीएस और आईटीबीपी कैंप हड़ेली द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्ध स्थल से वायर डेटोनेटर समेत 7 किलो वजनी पाइप बम बरामद किया, जिसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया.
इस अभियान की अगुआई कंपनी कमांडर हडेली कैम्प पवन कुमार, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह श्याम और उप निरीक्षक गुलाब टंडन किया, जिनके नेतृत्व में सुरक्षित पाइप बम को निष्क्रिय किया. बता दें कि सुरक्षा बलों की पैदल पार्टी और छोटे वाहनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, लेकिन समय रहते सूचना मिलने से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.