रवि गोयल, जांजगीर। एटीएम से पैसा निकालने के नाम पर युवक से ठगी करने वाले गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी ओर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 40 हजार रुपये का आहरण कर लिया है, और उसका एटीएम कार्ड दुकान के बाहर फेंक कर चला गया है. प्रार्थी ने इस पर चंद्रपुर के एसबीआई एटीएम के सुरक्षाकर्मी सुरेश चौहान पर शक जाहिर किया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. इसमें पता चला कि पैसा सुरक्षाकर्मी सुरेश चौहान ने ही धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड को बदलकर डभरा क्षेत्र से पैसे निकाले हैं, वहीं प्रार्थी के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के भी फुटेज में आरोपी के गुपचुप तरीके से प्रार्थी का एटीएम कार्ड दुकान के सामने फेंकते नजर आया.

पुलिस ने आरोपी सुरेश चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी सुरेश चौहान के खिलाफ 420, 379, 66 (सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड में भेज दिया है.