प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीते बुधवार को गरोठ थाना क्षेत्र में पवन चक्की सुरक्षा गार्ड की चोरी करने आए अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। पवन चक्की प्रभारी दीपक मालवीय ने जब इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाही तो पुलिसकर्मी गजेंद्र शर्मा ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर फोन काट दिया। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बच्चों को डांट भी नहीं सकतेः टीवी देखने और Mobile चलाने से मना किया तो माता-पिता के खिलाफ लिखा दी रिपोर्ट

वायरल ऑडियो में पवन चक्की के सुरक्षा प्रभारी दीपक मालवीय एएसआई गजेंद्र शर्मा को हत्या की जानकारी दे रहे है। लेकिन उनकी परेशानी हल करने की जगह एएसआई द्वारा दीपक मालवीय को भद्दी गालियां दी जा रही है। हालांकि मामले में मंदसौर एसपी ने तत्काल  एक्शन लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन उचित समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया और कंपनी से आर्थिक सहायता सहित बच्ची की उचित शिक्षा की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m